स्वाभिमान पार्टी – देश का एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल, जिसका उद्देश्य हर भारतवासी को स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अधिकार दिलाना है। इसके लिए मानव केंद्रित विकास के स्थान पर प्रकृति केंद्रित विकास की अवधारणा को व्यापक रूप से बल देना आवश्यक है।
स्वाभिमान पार्टी का स्पष्ट मत है कि ‘भारत’ को वास्तव में ‘भारत’ बनाना है। एक ऐसा भारत, जो जीव, जगत और जगदीश्वर की भारतीय समझ (दर्शन) के अनुरूप हो। एक ऐसा भारत, जो आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, शक्तिशाली और स्वावलंबी होगा। स्वाभिमान पार्टी एक ऐसे भारत के निर्माण हेतु वचनबद्ध होगी।
जिस सैद्धांतिक अवधारणा में कहा गया है – जनता की, जनता के द्वारा, जनता के लिए (Of the People, By the People, For the People), उसके अनुकूल व्यवस्था निर्माण के लिए स्वाभिमान पार्टी प्रतिज्ञाबद्ध होगी। पार्टी का उद्देश्य एक ऐसे जनतांत्रिक राज्य की स्थापना करना है, जिसमें किसी भी प्रकार की जाति, संप्रदाय अथवा लिंग के भेदभाव के बिना प्रत्येक नागरिक को ईमान की रोटी और इज्जत की जिंदगी उपलब्ध हो।
स्वाभिमान पार्टी का दृष्टिकोण आधुनिक और वैज्ञानिक होगा। पार्टी का लक्ष्य भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ दुनिया के अनुभव और ज्ञान का सामंजस्य बैठाकर भारत को विश्व की शक्ति बनाने का प्रयास करना है। भारत को पुनः विश्व गुरु के पद पर प्रतिस्थापित करना पार्टी का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
पार्टी भारत-परस्त और गरीब-परस्त नीतियों पर चलकर हर आम नागरिक के ‘अधिकार और हित’ को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। पार्टी के लिए राष्ट्रीय विकास का पैमाना केवल मानव केंद्रित न होकर प्रकृति केंद्रित होगा। केंद्रीकरण, व्यक्तिवाद, परिवारवाद, जातिवाद और बाजारीकरण की व्यवस्था को बदलकर विकेंद्रीकरण, विविधीकरण और स्थानिकीकरण की भारत-परस्त व्यवस्था का निर्माण करना ही पार्टी का उद्देश्य होगा।
One response
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.